Still your lovely, charming face, Keeps floating in my eyes. Still I deeply feel, The warmth of your breath, And your head with darkened hair, Bowed down on my shoulder, Like the clouds far away, To kiss the top of the hills. But all these are bygone and past, And nothing I can do but repent, Which has become my fate........ ..............till the last breath.
‘Reading maketh a full man….’ Said Francis Bacon in one of his essays called “Studies”. Ever since the beginning of the intellectual civilization being able to decode the printed material and enjoy te mysterious, ever-benefiting world of reading has been fascinating and a major source of intellectualization psychic improvement. Technically reading is a complex cognitive process of decoding symbols in order to construct or derive meaning from written texts. It is a means of language acquisition, of texts comprehension, of communication, and of sharing information and ideas. The importance of reading and comprehend the printed world has been indisputable and inevitable too. It is an ever going process that greatly contributes to the development of a comprehensive and wholesome personality of a child by improving the four basic skill in them: Ø The oral comprehension Ø The written comprehension Ø The oral production Ø The written productio...
एक दिल को छू लेने बाली घटना आज का दौर सामान्यतः गिरते सामाजिक मूल्यों के लिए बदनाम है लेकिन कल की एक घटना दिल को छू गई। मैं कल दोपहर बाद जमुई से सड़क मार्ग से वापस झाझा की ओर आ रहा था। साथ में मेरे पिताजी और परिवार के कुछ सदस्य थे। पिताजी के लिए कुछ दवाई खरीदने के लिए गिधौर में रुका। गाडी रोकी और बाहर निकला। मेरे साथ मेरे संबंधी भी निकले। इसी दौरान गाडी से उतरने के क्रम में सीट पर रखा मेरा मोबाइल सैमसंग J7 भी सीट से सरककर सड़क पर गिर गया जिसकी खबर हममें से किसी को नहीं हुई। हम दोनों दूकान की तरफ बढ़ गए दवा लेने और गाडी में मेरे पिताजी और एक महिला संबंधी रही। मोबाइल गिर जाने का अंदाजा किसी को नहीं था। अचानक साधारण सा दिखने बाला साधारण वेशभूसा में एक 10-12 साल का बच्चा मोबाइल लेकर मेरे पिताजी के पास आया जो दूसरी तरफ की सीट पर बैठे थे और मोबाइल देते हुए बोला कि ये मोबाइल जो दवा की दुकान पर गए है उनसे गिर गया है। पिताजी जबतक कुछ समझ पाते तबतक वो बच्चा मोबाइल मेरे पिताजी को सौंप कर चला गया। पिताजी मोबाइल को उलट पलट कर यह निश्चित करना चाहते थ...
Comments
Post a Comment